बरेली, जनवरी 12 -- एबीवीपी महानगर द्वारा खेलो भारत अभियान के अंतर्गत 164वीं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक दिवसीय हैंडबॉल टूर्नामेंट विश्वविद्यालय ग्राउंड में आयोजित किया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना एवं उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना था। हैंडबॉल टूर्नामेंट में आर्मी, पुलिस, रेलवे, स्टेडियम सहारनपुर मंडल एवं बरेली मंडल की कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। सहारनपुर मंडल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। प्रांत कार्यालय मंत्री अभिषेक मौर्य ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण कराते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है और खेल उन्...