सहारनपुर, सितम्बर 29 -- सहारनपुर प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। गेंदबाजों का दिन अच्छा नहीं रहा, बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमकर बल्लों से रन निकाले। खिलाड़ी अजमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका। पहले मैच में राइजिंग स्टार ने पावर हिटर्स को 8 विकेट से हराया। पावर हिटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 237 रन बनाए। अनस ने 93, आरिश ने 66 और वंश ने 24 रन जोड़े। राइजिंग स्टार की ओर से प्रशांत और अमीश ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में उज्जवल धीमान (93 रन), कप्तान युवी रोहिल्ला (70 रन) और युवराज (30 रन) की दमदार पारियों की बदौलत राइजिंग स्टार ने 16.4 ओवर में 239 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच उज्जवल रहे। दूसरे मैच में सहारनपुर स्मैशर्स ने डॉमिनेटर्स को 124 रन...