सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर मनोज कुमार गुप्ता शनिवार देर शाम सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने यहां चंद्रनगर स्थित आशा मॉर्डन स्कूल पहुंचकर बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं जायजा लिया। स्कूल के प्रिंसीपल व सीबीएसई के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर दिव्य जैन के साथ कई बिंदुओं पर बारीकी से मंथन किया। उन्होंने परीक्षा को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। आरओ देहरादून मनोज कुमार ने बताया कि इस बार दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है, जो कि पहली बार आयोजित होगी। इस नए प्रावधान के मद्देनजर स्कूलों में समुचित तैयारी और पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई का उद्देश्य छात्रों को बेहतर परिणाम दिलाना है और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला कॉर्डिनेटर डॉ. दिव्य जैन ने...