सहारनपुर, जुलाई 29 -- रामपुर मनिहारान। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सहारनपुर दीवानी कचहरी के जीर्णोद्धार कराए जाने को लेकर राज्यमंत्री जसवंत सैनी लखनऊ में मिले। साथ ही कचहरी के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड रुपए आर्थिक सहायता दिलाए जाने से संबंधित पत्र सौंपा। राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने मुख्यमंत्री से कहा कि अभय सैनी अध्यक्ष सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन (पंजी.), सहारनपुर के पत्र दिनांक 13.02.2025 का अवलोकन करने का कष्ट करें। दीवानी कचहरी स्थित बार में 3000 अधिवक्ता कार्यरत है। कचहरी करीब 125 वर्ष पूर्व बने होने, वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण हालत होने के कारण उक्त बार का जीर्णोद्धार कराए जाने हेतु रू० 5.00 करोड की आर्थिक सहायता दिलाई जाए। अभय सैनी अध्यक्ष के पत्र व जनहित को देखते हुए बाररूम और अधिवक्ताओं के चैम्बर्स के लिए रू० 5.00 करो...