सहारनपुर, सितम्बर 10 -- सहारनपुर में वर्ष 2014 में गुरुद्वारा रोड स्थित धार्मिक स्थल की भूमि को लेकर हुए दंगे के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में तत्कालीन एसएसपी राजेश पांडेय की गवाही हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अदालत में दंगे के आरोपी मोहर्रम अली पप्पू की पहचान की। बयानों में अदालत को बताया कि भीड़ ने अंबाला रोड सहित महानगर कई दुकानों को फूंक दिया था। एक सिपाही को गोली मार दी गई थी। करीब डेढ़ घंटे चली कार्रवाई में तत्कालीन एसएसपी के बयान दर्ज किए गए हैं। बता दें कि 14 जुलाई 2014 में गुरुद्वारा रोड स्थित धार्मिक स्थल की भूमि के कब्जे को लेकर दंगा भड़क गया था। अचानक भारी संख्या में एकत्र हुई भीड़ ने थाना कुतुबशेर के पास ही गुरुद्वारा रोड की तरफ पथराव किया गया था। इसके साथ ही घंटाघर से लेकर पूरे अंबाला रोड पर सैकड़ों दुकानों को फू...