नई दिल्ली, फरवरी 1 -- यूपी के सहारनपुर में डीएम ने बड़ा ऐक्शन लिया है। दरअसल किसानों ने नदी की जमीन पर गेहूं की बुवाई की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। साथ ही कब्जा मुक्त करवाया। हालांकि जब प्रशासन मौके पर पहुंची तो उसे विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि किसानों के विरोध को दरकिनार करते हुए फसल पर ट्रैक्टर चला। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बेहट तहसील के हुसैनपुर नवादा में करीब 12 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा था। जिस पर 9 बीघा में मसूर, सरसो और चार बीघे में गेहूं की फसल लगी थी। जिस पर राजस्व निरीक्षक बाबूराम और लेखपाल अभिषेक कुमार ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाया दिया। इस मामले में डीएम ने बताया कि अभी तक जिले की 93 बीघा से ज्यादा की जमीन को कब्जा मुक्त कराई गई है। जिन जमी...