सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- साइबर ठगों ने जिलाधिकारी मनीष बंसल के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और मैसेंजर के माध्यम से लोगों से रुपए मांगने का प्रयास किया। खुद को डीएम बताकर ठग लोगों से आपात आवश्यकता का हवाला देते हुए आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। कुछ यूजर्स को जब अकाउंट संदिग्ध लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाई। फिलहाल साइबर टीम जांच में जुट गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आधिकारिक फेसबुक पेज से चेतावनी जारी कर लोगों को सावधान किया गया है। साथ ही प्रशासन ने फर्जी अकाउंट का लिंक साझा करते हुए उसे रिपोर्ट करने की अपील की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर निजी चैट के माध्यम से रुपए नहीं मांगे जाते। अब साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है और ठगी का...