सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर महानगर में चल रहे जीआईएस सर्वे को लेकर जनता में बढ़ते विरोध और नाराजगी की गूंज अब राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा तथा जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने लखनऊ में मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। अखिलेश यादव को दिए ज्ञापन में बताया कि जीआईएस सर्वे के नाम पर नगर निगम द्वारा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। टैक्स को 10 से 100 गुना तक बढ़ाया गया है। जिसके चलते महानगर की जनता परेशान है और नगर निगम के चक्कर लगा रही है। इस संबंध में सपा पार्षद धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन जीआईएस सर्वे को निरस्त नहीं किया गया है। इस पर सपा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार ढंग ...