सहारनपुर, सितम्बर 13 -- सहारनपुर में वर्ष 2017 में हुए जातीय संघर्ष में नगीना सांसद की ओर से दायर याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी। मामले में कोर्ट ने अब अगली तारीख 26 सितंबर निर्धारित की है। बता दें कि नौ मई 2017 को रामनगर आंबेडकर चौक पर बड़ी संख्या में सड़क जाम कर पथराव हुआ था। पथराव में कई लोगों के वाहनों में भी आग लगा दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कई मामले दर्ज किए थे। मामले की सुनवाई निचली अदालत में चल रही थी। अदालत ने नगीना सांसद चंद्रशेखर की ओर से दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए निचली अदालत के फैसले को निरस्त कर दिया था। साथ में मामले की सुनवाई निचली अदालत को पुन: करने के आदेश दिए थे। एमपीएमएल कोर्ट में सुनवाई जारी थी। शनिवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी दलील ...