सहारनपुर, सितम्बर 14 -- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच सभागार में 'मेरा सहारनपुर मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन बापू ज्वाला जी महाराज मंदिर की मां मिथलेश, योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण, पूर्व मंत्री सरफराज खान, समाजसेवी नेता महेंद्र तनेजा, भाजपा नेता केएल अरोड़ा और चीफ वॉर्डन राजेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती और गणेश वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सहारनपुर का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाली प्रमुख 11 विभूतियों को 'सहारनपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें अंडर-19 इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान अमान, एशिया एवं वर्ल्ड कप विजेता फास्ट बॉलर वासु वत्स, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और यूपी हॉकी ज्वाइंट सेक्रेटरी मेनका टांक, अंतरराष्ट्रीय शूटर अंकुर गोयल, सीआईएस अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, उ...