सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। सहारनपुर क्लब के प्रांगण में दीवाली मिलन एवं क्लब नाइट का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर क्लब परिसर दीपों और रोशनी से जगमगा उठा। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें कलाकारों ने गीत, नृत्य और हास्य कार्यक्रमों से उपस्थित सदस्यों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में आतिशबाजी का भी विशेष प्रबंध किया गया, जिसने माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया। क्लब के सचिव हेमंत जोशी ने बताया कि सहारनपुर क्लब में हर वर्ष दीवाली और अन्य त्योहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सदस्यों के बीच पारिवारिक भावना और आपसी एकता को मजबूत करता है। संयुक्त सचिव जोधबीर सिंह (बन्नी) ने बताया कि क्लब के सभी सम्मानित सदस्य हर पर्व को एक परिवार की तरह मनाते हैं। इस अवसर ...