सहारनपुर, नवम्बर 12 -- नगर निगम ने सहारनपुर को ''रेबीज फ्री सिटी'' बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत शहर में श्वानों (कुत्तों) का सर्वे कराया जाएगा और उन्हें मौके पर पकड़कर एंटी रेबीज की बूस्टर डोज दी जाएगी। नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीमार और घायल कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में नगरायुक्त की अध्यक्षता में गठित स्थानीय पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में नगरायुक्त शिपू गिरि ने बताया कि शहर में कुत्तों की वास्तविक संख्या ज्ञात करने के लिए सर्वे कराया जाएगा, ताकि नसबंदी, शेल्टर होम, डॉग वैन, कैनल, चिकित्सक और अन्य स्टाफ की आवश्यकता का सट...