शामली, जून 18 -- भाकियू कार्यकर्ताओं ने खनन विभाग पर थाने ट्रक खड़ा होने के बावजूद उसका ऑनलाइन चालन कटने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब ट्रक बेहट थाने में खड़ा था। वह सड़क पर कैसे चला। उधर खनन अधिकारी का कहना है कि उक्त ट्रक की नंबर प्लेट का किसी अन्य से लगाई हो। बनत के नौशाद और भाकियू कार्यकर्ता खनन विभाग के कार्यालय पर पहुंचे। बताया कि अप्रैल माह में नौशाद के ट्रक का चालान सहारनपुर के बेहट में कर दिया गया था। चालान रायल्टी जमा नहीं करने पर किया गया था। तब से ट्रक वहीं पर खड़ा है। बताया कि मई माह में अब इसी ट्रक का 36 हजार का चालान कैराना क्षेत्र में दर्शा दिया। उनके पास ऑनलाइन चालान पहुंचा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस पर जिला खनन अधिकारी रणवीर कुमार...