सहारनपुर, जून 26 -- सहारनपुर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में उड़ान - द सेंटर ऑफ थिएटर आर्ट एंड चाइल्ड डेवलपमेंट एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय बाल नाट्य महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें देशभर के बच्चों ने रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। सहारनपुर की झुग्गी बस्ती के बच्चों ने नाटक 'पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई का भावपूर्ण मंचन किया, जिसका निर्देशन योगेश पंवार ने किया। लेखन अनिल दुबे और कविता गांधी द्वारा किया गया। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उड़ान के निदेशक संजय टुटेजा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वंचित बच्चों को आत्मविश्वास और रचनात्मक मंच देना है। आयोजन में कुल 12 नाटकों का मंचन हुआ। यह महोत्सव बच्चों के आत्मविकास व सामाजिक समावेश की दिशा में एक प्रेरणादायक प्...