सहारनपुर, जुलाई 10 -- हरियाणा के जनपद यमुनानगर में नदी में डूबने से सहारनपुर के मोहल्ला रामनगर निवासी छात्र आदित्य महाजन (21) नदी में डूबने से मौत हो गई। पता लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी मनोज महाजन का इकलौता बेटा आदित्य महाजन (21) यमुनानगर में एमएलएम कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। आदित्य अपने चार दोस्तों मंजीत, लविश, आयुष तथा डिंपल के साथ कॉलेज की छुट्टी के बाद आदिबद्री घूमने के लिए चला गया था। साथियों के अनुसार घूमने के बाद वह सभी सोम नदी में नहाने लगे। नहाते समय आदित्य गहरे कुंड की तरफ चला गया और डूबने लगा। आदित्य को डूबता देख उन्होंने बचाने का प्रयास किया, लेकिन ...