सहारनपुर, जुलाई 1 -- सहारनपुर। पुलिस लाइन स्थित सभागार में अब तक सहारनपुर के एसएसपी रहे रोहित सजवाण को नवागत एसएसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने विदाई दी। उनका गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इसके साथ ही आईपीएस रोहित सजवाण के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवागत एसएसपी अभिषेक तिवारी ने अभी तक सहारनपुर के एसएसपी रहे रोहित सजवाण को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इसी तरह एसपी देहात सागर जैन, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने गुलदस्ता भेंट किया। इसके साथ आईपीएस रोहित सजवाण को विदाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीओ मनोज कुमार, रविकांत, अमित कुमार, मुनीश चंद्र, सीएफओ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। ----

हिंदी ह...