सहारनपुर, अप्रैल 19 -- गंगोह। विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में शोभित विश्वविद्यालय के हेरिटेज रिसर्च सेंटर में क्षेत्रीय इतिहास एवं संस्कृति का महत्व सहारनपुर जनपद के विशेष संदर्भ में व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य वक्ता, साहित्यकार एवं इतिहासविद् राजीव उपाध्याय यायावर ने सहारनपुर की बहुआयामी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं स्थापत्य परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी समाज की वास्तविक पहचान उसकी स्थानीय स्मृतियों, स्थापत्य-परंपराओं, लोकगाथाओं और सांस्कृतिक निरंतरता में निहित होती है। अध्यक्षता आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास शर्मा ने की। डॉ. तृप्ति आचार्य, डॉ. मगेश, डॉ. जयलक्ष्मी, डॉ. नमित वशिष्ठ, डॉ. एपी सिंह, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. प्रीति वशिष्ठ, डॉ. परमवीर, डॉ. सुजित एनवी., डॉ. श्रीजित एवं शोधार्थी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...