सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- युवा गायिका और एंकर आस्था शर्मा ने डॉ. कुमार विश्वास के ऊर्जा-सत्र 'अपने-अपने राम' और 'अपने-अपने श्याम' में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराते हुए शहर का नाम गर्व से रोशन किया। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में दर्शक भाव-विभोर हुए। आस्था शर्मा ने सिर्फ एंकरिंग तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि संगीत में अपनी मधुर आवाज से कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। चार साल की उम्र से गायन कर रही आस्था ने वर्षों से एंकरिंग में भी सक्रियता दिखाई है। इस मंच पर उनकी सहज वाणी, आत्मविश्वास और संगीत में गहराई ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सफलता ने साबित कर दिया कि सच्ची प्रतिभा हमेशा अपना मार्ग बना लेती है। इस प्रतिष्ठित मंच पर आस्था का योगदान न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए बल्कि सहारनपुर के लिए भी गर्व का क्षण रहा। आस्...