शामली, दिसम्बर 31 -- सहारनपुर-करनाल बायपास मार्ग पर स्थित बधेव चौराहा इन दिनों कूड़े का ढेर लग चुका है, जिससे यहाँ आने-जाने वाले वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कूड़े का अम्बार न केवल दुर्गंध फैला रहा है, बल्कि यह सड़क हादसों का कारण बन सकता है। बधेव चौराहे पर लगे कूडे ढेर के कारण वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है क्योंकि यह कुडे का ढेर अब सड़क पर भी फैलने लगा है। जिससे सड़क हादसो की संभावना और बढ गई है। यहां से गुजरने वाले रहागिरों का भी निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर फैले कूड़े के कारण वहान चालकों की आंखों में कूडे करकट के महीन कण जाने से आखों को भी नुक्शान हो रहा है। कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध न केवल वातावरण को गंदा कर रही है, बल्कि यह आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्र...