सहारनपुर, नवम्बर 19 -- साइबर ठगों ने एसएसपी सहारनपुर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों को मैसेज भेज उगाही का प्रयास किया। ठगों ने कप्तान की डिस्प्ले प्रोफाइल का भी प्रयोग किया। खुलासा होने पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। साइबर अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अब एसएसपी आशीष तिवारी की डिस्प्ले प्रोफाइल लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उगाई का प्रयास किया। जब यह मामला पुलिस अधिकारियों के तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अधिनस्तों को कार्रवाई के आदेश दिए। सोशल मीडिया सेल में तैनात इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञातपर मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस इस मामले की तह में जाकर साइबर अपराधियों की धर पकड़ के प्रयास में जुट गई है। पिछले माह जिलाधिकारी की भी बनाई थी फर्जी आईडी ठगों ने पि...