सहारनपुर, नवम्बर 8 -- सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (पंजी.) महानगर इकाई का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विवेक मनोचा और वरिष्ठ महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में नवनियुक्त कमिश्नर डॉ रुपेश कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत करते हुए शहर की प्रमुख समस्याओं बस अड्डा, हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से जुड़ी दिक्कतों के समाधान हेतु एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने वालों में महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, अशोक छाबड़ा, राजीव मदान, अमित गगनेजा, राजकुमार विज, नीरज जैन, फरजान अहमद, गुलशन अनेजा और महेश पाहवा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...