सहारनपुर, जनवरी 16 -- सहारनपुर अधिवक्ता एसोसएिसशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में 1658 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। दीवानी कचहरी के बार रूम में बनाए गए बूथों पर 90.84 फीसदी वोट डाले गए। कुल मतदाता 1825 हैं, लेकिन 1658 अधिवक्ता ही वोट डाले पहुंचे हैं। दोनों गुटों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। शनिवार को चुनाव के नतीजे आएंगे। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के 11 पदों पर 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह दस बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। मतदान के लिए अधिवक्ताओं में सुबह से ही उत्साह रहा। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार कचहरी के गेट से ही अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपील कर रहे थे। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल...