सहारनपुर, जनवरी 14 -- सर्द मौसम में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण वार्षिक चुनाव में सरगर्मी तेज है। बुधवार को नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। दोनों गुटों के 23 उम्मीदवारों ने 11 पदों पर चुनावी ताल ठोक दी है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। 16 जनवरी मतदान तो 17 जनवरी को मतगणना होनी है। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी ने बताया कि तय समय तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। इसके बाद सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। सभी 23 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को सुबह दस बजे से शाम च...