सहारनपुर, सितम्बर 22 -- सहारनपुर और अंबाला के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सहारनपुर से अंबाला के लिए नई स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन के शुरू होने से दैनिक यात्रियों, छात्रों और इलाज के लिए मुलाना मेडिकल कॉलेज जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि सहारनपुर से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अंबाला जिले के मुलाना स्थित महार्षि मार्कंडेश्वर (एमएम) मेडिकल कॉलेज जाते हैं। नई ट्रेन सेवा उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि मरीज और उनके परिजन अब अधिक सुगमता से मेडिकल कॉलेज तक पहुंच सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04525 प्रतिदिन सुबह 4:40 बजे सहारनपुर से रवाना होगी। ट्रेन पिलखनी, सरसावा, कलानौर, यमुनानगर, जगाधरी, बराड़ा, केसरी औ...