सहारनपुर, जून 22 -- सरसावा। क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इसके साथ-साथ तेज आवाज के साथ आसमान में बिजली गड़गड़ाने लगी जिसकी तेज आवाज सुनकर लोग सहम गए। मूसलाधार बारिश के बीच एक बहुत तेज आवाज के साथ बिजलीघर पर बिजली गिर गई। इस पर वहां हड़कंप मच गया और कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। अवर अभियंता आनंद प्रकाश ने बताया कि बुढेड़ा फीडर पर आकाशीय बिजली गिरने से करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मशीन में लगी आग को कर्मचारियों ने मशक्कत कर बुझा दिया। मशीन को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...