सहारनपुर, नवम्बर 27 -- रात के समय शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की जैन कॉलेज मार्ग पर कार की चपेट में आने से मौत हो गई। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मृतक के पिता ने कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हकीकत नगर निवासी नरेंद्र सिंह मजीठिया का पुत्र आकाश मजीठिया 12/13 नवंबर की रात करीब 1 बजे जब एक शादी समारोह से शामिल हो बाइक पर अपने घर वापस लौट रहा था। जैन कॉलेज मार्ग पर पीछे से आ रही एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उनमें भी हाहाकार मच गया था। पूरा घटनाक्रम नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और कुछ लोगों ने भी यह घटना होते देखी। मृतक के पिता नरेंद्र सिंह मजीठिया ...