सहारनपुर, जून 12 -- बिजली घर पर बुधवार देर रात सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज लोगों ने पावर हाउस का घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने दो बिजली घरों के दो अवर अभियंताओं को रात भर अपने बीच बैठाए रखा। बुधवार देर रात त्रिवेणी विहार, कश्मीरी गार्डन, शास्त्री विहार आदि कॉलोनी के लोग बिजली घर पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने सरसावा व गदरहेड़ी उपकेंद्र के अभियंताओं को पकड़ लिया। दोनों को अपने बीच रात भर बैठाये रखा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) नकुड तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लाडी ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से हमारी कॉलोनी में बिजली नहीं है। इसके लिए बार-बार बिजली घर पर शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से बच्चे,...