सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो भीषण सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। पहला हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे कुम्हारहेड़ा हाईवे पर हुआ, जहां वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन डंपर से टकरा गई। यह श्रद्धालु मध्यप्रदेश के जनपद गुनाह के रहने वाले थे और हरिद्वार जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। दूसरा हादसा थाना नकुड़ क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा अफगान गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मारुति ईको वैन सड़क किनारे खड़ी खाद से भरी खराब ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, ज...