गिरडीह, अक्टूबर 14 -- बेंगाबाद। आंगनबाड़ी सहायिका के साथ दुष्कर्म के मामले में थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 163/2025 के तहत केस दर्ज कर मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि आरोपी फरार हो गया है लेकिन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता ने थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि शनिवार रात लगभग दस बजे बगल के रहनेवाले छोटु कुमार राणा घर का दरवाजा खुला देखकर जबरन घर में घूस गया और बलपूर्वक उसे कब्जे में कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर और चाकु का भय दिखाकर बलात्कार किया। जबकि कमरे में उसके दो बच्चे भी सोए हुए थे। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी घर के पीछे की खिड़की का रड टेढ़ा क...