जामताड़ा, जून 11 -- सहायिका चयन के लिए आमसभा में नहीं पहुंचे अधिकारी,इंतजार कर रहे ग्रामीणों में रोष फतेहपुर,प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा प्रखंड के बामनडीहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित आंगनबाड़ी केंद्र रघुनाथपुर में सहायिका चयन को लेकर मंगलवार को आमसभा निर्धारित किया गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण आमसभा के लिए निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहे। भीषण गर्मी में दोपहर तक मौजूद रहे ग्रामीणों को अचानक महिला पर्यवेक्षिका के हवाले से सेविका ने ग्रामीणों को आमसभा के रद्द हो जाने की सूचना दी। अचानक रद्द किए गए आमसभा को लेकर रघुनाथपुर के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पता नहीं कि किस वजह से निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद आम सभा को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि रघुनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन के लिए...