बक्सर, सितम्बर 18 -- पटना का प्लान ----- आभार श्रमिकों को अभी भी पांच हजार की सहायता राशि मिलने का इंतजार श्रमिकों के बैंक खाते में 05 हजार की एकमुश्त सहायता राशि भेजी है फोटो संख्या- 35 कैप्सन- गुरुवार को सहायता राशि मिलने से खुश महिला श्रमिक। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार की ओर से विश्वकर्मा पूजा के दिन जिले के 20 हजार 610 भवन निर्माण श्रमिकों के खाते में कपड़े के लिए पांच-पांच हजार रुपये जमा करा दिए गए है। वहीं आगामी पर्व-त्योहार से पहले इन रुपयों के खाते में आने से भवन निर्माण श्रमिकों व उनके परिवार वाले फूलें नहीं समां रहे है। जगदीशपुर के जितेन्द्र सिंह, सुमेर पासवान सहित कई श्रमिकों ने बताया कि उक्त राशि का लाभ मिलने से काफी उत्सुक है। साथ ही परिवार के सदस्यों में भी खुशी है। बताया कि आगामी पर्व-त्योहार को लेकर वे परिवार...