हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्रम विभाग मई में लगने वाले विशेष शिविरों में श्रमिकों को दवाइयां भी बांटेगा। इन शिविरों में जिलेभर से करीब 45 हजार श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच और रक्त परीक्षण किया जाएगा। श्रम विभाग की इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उनकी कार्यक्षमता और जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। श्रम विभाग की ओर से मई माह से होने वाले शिविरों में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे। साथ ही जरूरतमंद श्रमिकों को निःशुल्क दवाइयां और सहायता किट भी बांटी जाएंगी। किट में दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यक सामग्री जैसे कबंल, छतरी और सैनिटरी नैपकिन, मास्क आदि शामिल रहेंगे। महिला श्रमिकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई स्वास्थ्य किट और परामर्श सत्र भी इन शिविरों का हिस...