देवरिया, दिसम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के पुरवा के समीप गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 18 दिसंबर को गोंडा में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर युवक की ज्वाइनिंग होनी थी। सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। उधर सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी समेत अन्य नेताओं ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच जानकारी ली और परिवार को सांत्वना दिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पथरहट के रहने वाले नित्युष सिंह (28) पुत्र प्रमोद सिंह परिवार के साथ शहर के भुजौली कालोनी में रहते थे। हाल ही में उनका चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ था और 18 दिसंबर को वह गोंडा में ज्वाइंन करने वाले थे। रविवार की रात वह बाइक से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बैतालपुर की तरफ गए थे। रा...