लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पर्यटन महानिदेशालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी के तीन पदों के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इनमें दो पद सामान्य के तथा एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए था। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी तीनों पदों के परिणाम में कहा गया है कि बीते 18 मार्च को लिए गए साक्षात्कार में उक्त तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें अनारक्षित दो पदों पर चयनित दोनों अभ्यर्थियों का पंजीकरण संख्या-52500114833 तथा 52500141712 है जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग से चयनित अभ्यर्थी की पंजीकरण संख्या 52500049362 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...