लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सहायक समीक्षा अधिकारियों से समीक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु शिथिलीकरण के मुद्दे पर गुरुवार को प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन अमित घोष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव जय प्रकाश तिवारी एवं सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सभी बाधाओं को दूर करते हुए शिथिलीकरण करने पर प्रतिबद्धता व्यक्त की। ऐसे में जल्द इस संबंध में निर्णय होने की उम्मीद है। बैठक में सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती, सचिव तनुजा श्रीवास्तव, शरद सिंह यादव, संतोष साव, केबीएल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, सचिवालय लेखा संघ एवं अजय तिवारी उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...