मुजफ्फर नगर, जून 8 -- सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह ने संविदाकर्मी प्रकरण में मैसर्स थैंक्स पावर प्रा.लि. कम्पनी के डायरेक्टर और सब स्टेशन घटायन के जेई आदेश दिए है कि संविदाकर्मी राजकुमार से यथावत कार्य लेने के आदेश दिए है। सहायक श्रमायुक्त ने कहा है कि शिकायत का निस्तारण होने तक संविदाकर्मी राजकुमार उक्त स्थान पर ही काम करेंगे। 33/11 केवीए सब स्टेशन घटायन मीरापुर पर संविदाकर्मी राजकुमार लाइनमैन है। पिछले दिनों कुछ विवाद होने के कारण सब स्टेशन घटायन के जेई ने राजकुमार को हटाने के आदेश कर दिए थे। इस मामले में पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मीचारी संघ के जिला संरक्षक जगरोशन लाल और लाइनमैन राजकुमार द्वारा शिकायती पत्र सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। राजकुमार जून 2018 से 33/11 केवी सब स्टेश्सन उत्तरी घटायन पर कुशल श्रमिक (लाईन...