रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर डीएम-एसपी ने सोमवार को आकस्मिक छापा मार दिया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति वहां से पकड़ा गया है, जिसे सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है। सोमवार की दोपहर में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर आकस्मिक छापामारी की। छापामारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति कार्यालय परिसर से पकड़ा गया, जिसके पास से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संबंधित मोबाइल चैटिंग, सरकारी योजनाओं के आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए। जिलाधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान संदिग्ध द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर उसे थाना सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द कर दिया ...