हरदोई, सितम्बर 18 -- हरदोई। विभागीय योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर शासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सहायक श्रमायुक्त के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर श्रमायुक्त सौम्या पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सहायक श्रमायुक्त से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा लगातार विभागीय योजनाओं की धीमी गति और प्रगति न होने की शिकायत शासन को भेजी गई थी। जिलाधिकारी ने योजनाओं की स्थिति संतोषजनक न होने पर शासन को विभागीय जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई के लिए लिखा था। जिलाधिकारी के इस पत्र पर ही शासन स्तर से कार्रवाई का आदेश हुआ है। अपर श्रमायुक्त ने कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर समीक्षा बैठकों में भी प्रगति पर सवाल उठाए गए थे। वहीं, इस...