रामपुर, अक्टूबर 16 -- सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में सरकारी योजनाओं के नाम पर लाभार्थियों से वसूली मामले में जिलाधिकारी ने एएलसी राजेंद्र कुमार और लेबर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के खिलाफ शासन को संस्तुति रिपोर्ट भेज दी है। सोमवार को डीएम व एसपी ने यहां पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। विदित हो कि शहजादनगर क्षेत्र निवासी एक युवक ने डीएम के पास आकर शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि श्रम विभाग में सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से वसूली की जा रही है। यहां के कर्मचारी योजना का लाभ दिलाने के लिए लोगों से पैसे वसूलते हैं। शिकायत का संज्ञान लेकर डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्र ने सोमवार को फोटो चुंगी स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में छापा मारा था। अधिकारियों ने यहां से दो लोगों राजेंद्र सिंह व राजवीर सिंह को पकड़ा था जिनकी गतिविधियां संदि...