मऊ, नवम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सुबह दस बजे जिला महिला चिकित्सालय एवं 10.30 बजे सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय में अनुपस्थित मिले कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं स्वच्छकार से स्पष्टीकरण के साथ ही इनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण को लेकर कर्मियों के बीच हड़कम्प की स्थिति बनी रही। जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। जिसमें ममता स्टाफ नर्स, डा.निधि वर्मा पैथोलॉजिस्ट, एनएचएम कार्मिकों में राघवेंद्र राय स्टाफ नर्स, रोजी स्टाफ नर्स, सुनीता तिवारी स्टाफ नर्स, ओम पुष्पा...