मुंगेर, सितम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय किसनपुर के सहायक शिक्षक सह पूर्व प्रखंड साधन सेवी विश्वजीत कुमार अमर की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य विद्यालय राजगंज के प्रधानाध्यापक इसराफिल अली और अन्य शिक्षक विशेष रूप से मौजूद रहे। सहायक शिक्षक सह पूर्व साधनसेवी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर मौजूद शिक्षकों ने उनके योगदान और सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने सेवाकाल में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह, नरेश कुमार, राजन कुमार रंजन, अवध...