सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर सहायक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिक्षक रोहित कुमार सिंह गोपालगंज थाना क्षेत्र के विजयीपुर के रहने वाले हैं , जो डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कंधवारा सीवान में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। शिक्षक रोहित आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में साक्ष्य के साथ पकड़े गए हैं। शिक्षक रोहित कुमार सिंह पर साक्ष्य के साथ आरोप लगाया गया था कि वह एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के साथ लगातार चुनाव प्रचार के कार्य में संलग्न है। सक्षम प्राधिकार द्वारा साक्ष्य की जांच की गई। जांच में स्पष्ट रूप से बताया गया कि रोहित कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार प्रसार में शामिल रहे हैं। बहरहाल...