मुंगेर, जुलाई 24 -- असरगंज, निज संवाददाता। एक सहायक शिक्षक पर नाबालिक लड़की को शादी की नीयत से भगाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर लड़की की मां के आवेदन पर सहायक शिक्षक सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मामला 13 जून की है, लेकिन परिजन मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय सजुआ में कार्यरत शिक्षक सजुआ गांव निवासी अमित कुमार ने 13 जून को एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया। इस घटना में शिक्षक अमित के पिता रामदेव यादव, भाई सोनम कुमार एवं उसकी पत्नी को भी नामजद किया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा कार्यालय को सहायक शिक्षक अमित कुमार के बिना सूचना गायब होने की लिखित जानकारी दी है। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधि...