बेगुसराय, मई 30 -- नावकोठी। प्रखंड के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पदस्थापन नहीं हो पाया है। इससे सहायक शिक्षकों के जिम्मे विद्यालय का प्रभार रहता है।साथ ही विद्यलययी कार्यों में रहने के कारण उनके विषय की पढ़ाई ढंग से नहीं हो पाती है। प्रखंड के एकमात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ररिऔना में प्रधानाध्यापक पदस्थापित हैं।इधर बौधू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा बभनगामा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर, सैदपुर विष्णुपुर,सिया लषण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समसा में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। बताया गया कि बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन आज तक नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापकों...