कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- विकास खंड सिराथू में तैनात सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट के मामले में शासन गम्भीर होता दिख रहा है। मामले में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता ने सीडीओ को पत्र भेजकर तीन बिन्दुओं में रिपोर्ट तलब किया है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिराथू पवन कुमार पटेल के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किये जाने व अभियोग चलाए जाने के लिए अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश अनिल कुमार सिंह ने सीडीओ को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में उन्होंने सहायक विकास अधिकारी द्वारा गिरफ्तारी के विरुद्ध उच्च न्यायालय से लिए गए स्थगन आदेश की प्रमाणित प्रति मांगा है। इसके अलावा प्रकरण में मुकदमे से सम्बंधित निरीक्षक/विवेचक का आरोप पत्र एवं केस डायरी की प्रमाणित प्रति तलब की गई है। इसके...