बलिया, अगस्त 27 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार मंगलवार की देर शाम बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र एवं पेंशन जारी करने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। आवेदनकर्ताओं की स्थिति, दस्तावेजों की जांच और प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर गहन समीक्षा की गई। सेनानी सूरज भारद्वाज, जिन्हें 17 मार्च 1973 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किया गया था से जुड़े दस्तावेजों के सत्यापन के लिए संबंधित रजिस्टर मांगा। समय पर रजिस्टर प्रस्तुत न किए जाने पर डीएम ने सहायक वरिष्ठ कोषाधिकारी साधना पाण्डेय पर नाराजगी जताई और कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि रजिस्टर तत्काल प्रस्तुत नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 18 परिवारों...