हरिद्वार, जनवरी 30 -- हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक, लैंगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत कुल रिक्त 46 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से सहायक वन संरक्षक, लैंगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा 2025 की का विज्ञापन जारी किया गया है। अभ्यर्थी रिक्त 46 पदों पर 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 19 फरवरी ही निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...