गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर सोमवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन, लोको शाखा गोरखपुर द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व महामंत्री केएल गुप्ता ने किया। यह विरोध रेलवे बोर्ड की पीएनएम बैठक (16-17 अप्रैल) में मल्टी डिसिप्लिनरी कमेटी द्वारा रनिंग स्टाफ के खिलाफ की गई सिफारिशों के विरोध में किया गया। महामंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में को-पायलट को हटाकर सहायक लोको पायलट लगाने की सिफारिश का यूनियन विरोध करता है। एमू गाड़ियों में सहायक लोको पायलट की व्यवस्था खत्म करने का भी कड़ा विरोध जताया गया। लोको कैब में भोजन एवं नेचुरल कॉल के लिए समय प्रावधान को नकारने तथा सीसीटीवी लगाने के निर्णय का भी विरोध किया गया। रनिं...