प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती के तहत 15 जुलाई को आयोजित साइको टेस्ट (सीबीएटी) को लेकर नई सूचना जारी की है। पहले जहां झूंसी के सुनीता सिंह महाविद्यालय केंद्र की परीक्षा रद्द होने की बात सामने आई थी, अब अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी, जहां सर्वर या तकनीकी समस्याएं आई थीं। बोर्ड ने माना कि यह गड़बड़ी उसकी तकनीकी जिम्मेदारी के कारण हुई है और गलती सुधारने के लिए दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने वेबसाइट पर नोटिस अपलोड किया है। उसमें बताया गया है कि 15 जुलाई को आयोजित कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) में जिन केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ी हुई, उनकी सूची तैयार की जा रही है। इन केंद्रों पर जिन उ...