अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़। विकास भवन में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी डॉ एके पांडेय एवं वरिष्ठ सहायक उर्मिला कुमारी के सेवानिवृत पर गांधी सभागार में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद वर्धन ने सरस्वती वंदना के साथ किया। दोनों सेवानिवृत्ति साथियों के कार्यकाल की सराहना की। विकास भवन के साथ बेसिक शिक्षा से काफी संख्या में लेखाकारों ने भाग लिया। विकास भवन से दोनों साथियों को मूर्ति, शॉल, सूटकेस एवं कंबल आदि भेंट किए । ग्राम विकास लेखा कर्मचारी संघ की ओर से भगवान राम का दरबार भेंट किया। संचालन विकास भवन एवं ग्राम विकास पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गौड़ ने किया। इस मौके पर इस मौके पर रामवीर सिंह, चंद्र प्रकाश चंदेल, प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह , राधेश्याम शर्मा, ओमप्रकाश, राजेश गौड़, वीरेंद्र सिंह, राम खिलाड़ी, रि...